मेरी तकदीर में---
मेरी तक़दीर में क्या लिखा है?
मेरे सपनों का जहां कहां है?
मेरे मन का सुकून कहां है?
मेरे सपनों का राजकुमार कहां है?
मेरी तक़दीर में कौन सा रास्ता लिखा है?
मेरी तक़दीर में सुख लिखा है।
मेरे सपनों का जहां यहां हैं।
मेरे मन का सुकून कहीं छिपा है।
मेरे सपनों का राजकुमार दुनिया की भीड़ में खोया है।
मेरी तक़दीर में मुश्किलों भरा रास्ता लिखा है।
आशा करती हूं सब अच्छा ही लिखा है
मेरी तक़दीर को उस ख़ुदा ने लिखा है।
प्रतियोगिता हेतु
संजना पोरवाल